शिवपुरी। शिवपुरी विधायक एवं मध्यप्रदेश शासन में कैविनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने शिवपुरी अंचल के सभी निवासियों को हिन्दू धर्म के पावन पर्व पर कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर अपनी शुभकामना एवं हार्दिक बधाई प्रेषित की हैं।
श्रीमंत यषोधरा राजे सिंधिया ने जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर अपने संदेष में उल्लेख किया है कि भगवान कृष्ण द्वारा बताये गीता के मार्गों पर चलकर अपना लक्ष्य निर्धारण करना चाहिये। और कृष्ण जन्माष्टमी जैसे महत्वपूर्ण उत्कृष्ट त्यौहार से हमें प्रेरणा प्राप्त कर उत्साह का संचार करना चाहिये, साथ ही जनहित में सतत सेवाभावी कार्यों पर विषेष ध्यान देना चाहिये यदि ऐसा प्रण हम सभी आमजन जन्माष्टमी के इस पावन अवसर पर लेते हैं तो इससे अच्छी कोई बात नहीं हो सकती । सभी से आग्रह है कि कोरोना जैसी महामारी से बचाव के लिए सरकार द्वारा निर्धारित नियमों एवं सोशल डिस्टेंशिंग का पालन करें।
Be First to Comment