Press "Enter" to skip to content

मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के सख्त निर्देश, शहर में नहीं दिखना चाहिए गंदगी / Shivpuri News

शिवपुरी। मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया शिवपुरी भ्रमण पर हैं। शहर की व्यवस्थाओं को लेकर आज उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने साफ सफाई को लेकर अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि शहर में गंदगी नहीं दिखना चाहिये। शहर की व्यवस्था ठीक नहीं होगी तो संबंधित पर कार्रवाई की जाएगी।

आज शिवपुरी नगरपालिका के नए सीएमओ ने भी जॉइन कर लिया है। मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने सीएमओ को शहर की व्यवस्थाओ में सुधार करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने स्पष्ट कहा है कि नगरपालिका का अमला ड्रेस में दिखना चाहिये। अधिकारी शहर में भ्रमण करें और इस दौरान जो सफाईकर्मी अनुपस्थित मिलेंगे उनके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।

कचरा गाड़ी में ही डालें कचरा

घरों से कचरा एकत्रित करने के लिए कचरा गाड़ी सभी वार्डो में जाती हैं। सभी शहरवासी कचरा गाड़ी में ही कचरा डालें। अपने घरों के आसपास कचरा न फैलाएं। अपने शहर को गंदा न करें। शहर को साफ स्वच्छ रखने में सभी शहरवासियों की भूमिका जरूरी है। मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने यह भी कहा कि अधिकारी भी ध्यान दें। कॉलोनियों में जहां कही मलवा पड़ा है उसे साफ करायें।

More from ShivpuriMore posts in Shivpuri »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!