शिवपुरी| शिवपुरी रेंज की सब रेंज मोहनगढ़ और सब रेंज शिवपुरी के अधिकारी व बीट गार्डों की संदिग्ध भमिका के चलते दो साल में जंगलोको ना सिर्फ उजाड़ा बल्कि बेहताशा फर्शी पत्थर उत्खनन किया गया। डीएफओ लवित भारती के तबादले के बाद नई डीएफओ मीना कुमारी मिश्रा ने शुक्रवार को आदेश जारी कर विशेष टीम गठित कर दी है। खास बात यह है कि इस दल में जिले की दूसरी रेंज के अधिकारी व कर्मचारियों को जिम्मेदारी सौंपी है। डीएफओ के इस कदम के बाद क्षेत्र में अवैध उत्खनन रोकने की उम्मीद बढ़ गई है।
Be First to Comment