शिवपुरी। सरस्वती विद्यापीठ आवासीय विद्यालय में उमाशंकर जी भार्गव द्वारा आज प्राचार्य पद भार ग्रहण किया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर सरस्वती वंदना से किया गया।
इस दौरान विद्याभारती मध्यभारत प्रान्त के प्रादेशिक सचिव श्री शिरोमणि जी दुबे, विभाग समन्वयक शिवपुरी चंद्रहन्स पाठक, तात्याटोपे बाल कल्याण समिति के सचिव उमेश भारद्वाज, सरस्वती विद्यापीठ आवासीय विद्यालय के प्रबंधक पवन शर्मा, जिला केन्द्र विद्यालय सरस्वती शिशु/विद्या मंदिर अस्पताल चौराहा के प्राचार्य गोपाल सिंह राठौड़, सरस्वती शिशु मंदिर गणेश कॉलोनी की प्रधानाचार्या श्वेता श्रीवास्तव की गरिमामयी मौजूद रहीं।
इस दौरान श्री दुबे ने सदन को सम्बोधित करते हुए कहा कि आचार्य एक वृत्त है जिसका हम सभी अहर्निश दायित्व निर्वहन करते हैं विद्याभारती योजना में आचार्य छात्रों के उत्तरोत्तर विकास के विषय में सतत चिंतन करता रहता है जिससे उसका सर्वांगीण विकास हो सके तथा वह देश का एक आदर्श एवं श्रेष्ठ नागरिक बन सके।
विद्यालय के प्रबंधक पवन शर्मा द्वारा उमाशंकर भार्गव का तिलक लगाकर एवं शॉल श्रीफल भेंट कर अभिनंदन किया साथ ही भार्गव ने आचार्य परिवार के साथ परिचयात्मक बैठक कर आगामी कार्ययोजना तैयार करने की चर्चा भी की साथ ही विद्यालय के उद्यान में पौधरोपण किया गया। इस दौरान समस्त आचार्य परिवार उपस्थित रहा।
Be First to Comment