मोहना के पास 120 मीटर पटरी दुरुस्त, ग्वालियर-गुना ट्रैक पर दौड़ने लगीं ट्रेन
शिवपुरीग्वालियर-शिवपुरी के बीच मोहना के नजदीक रेलवे ट्रैक अतिवृष्टि के कारण आई बाढ़ में बह गया था। रेलवे ने मशीनरी और कर्मचारियों के जरिए दिन रात काम कराया। सोमवार को ट्रैक पूरी तरह दुरुस्त होकर तैयार हो गया। इसी के साथ रात में पहली ट्रेन के तौर पर झांसी-बांद्रा शिवपुरी रेलवे स्टेशन पहुंची। रात में दूसरी गाड़ी इंटरसिटी ट्रेन भी ग्वालियर से रवाना हो गई।
3 अगस्त को अतिवृष्टि में मोहना के पास ट्रैक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था। गिट्टी आदि बह जाने से सिर्फ पटरी रह गई थी। इस कारण ग्वालियर-गुना रेलवे ट्रैक पर रेल गाड़ियों का आवागमन बंद हो गया था। लेकिन रेलवे विभाग ने ट्रैक दुरुस्ती में दिन रात लगा दिए। सोमवार को ट्रैक दुरुस्ती के साथ मेहनत सफल हो गई। अब रेल यात्रियों का सफर आसाान होगा।
Be First to Comment