शिवपुरी। शहर में निर्माणाधीन थीम रोड पर करीब पांच से छह जगह दरारें आ गई हैं। सड़क निर्माण पूरा हाेने से पहले आयी दरारों की वजह ठेकेदार ने नीचे बिछी सीवर लाइन को बताया है। पीडब्ल्यूडी अधिकारी भी सीवर लाइन बिछाने के बाद कॉम्प्रेशन ठीक से नहीं होने की बात कह रहे हैं।
शहर के ग्वालियर बायपास के बाद, संतुष्टि से पहले करीब पांच से छह जगह थीम रोड पर दरारें आ गईं। बारिश के बाद आई दरारों को लेकर ठेकेदार एमएम जैन का कहना है कि नीचे सीवर लाइन बिछाने के बाद ठीक से भराव नहीं कराया। यही बात एसडीओपी हरिओम अग्रवाल कह रहे हैं। सीवर लाइन बिछाते वक्त ठीक से काॅम्प्रेशन के लिए टोका था, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया और अब बरसात की वजह से सीवर लाइन वाली जगह पर मिट्टी धंसक रही है। इसी कारण थीम रोड में दरारें आ रही हैं।
पत्रों पर कोई गौर नहीं करता: तीस से चालीस मीटर में दरकी सड़क को लेकर पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों का कहना है कि पत्र लिखते हैं, लेकिन इस पर कोई गौर नहीं करता। बरसात के बाद ठेकेदार से ही मरम्मत कराए जाने की कहेंगे।। फिलहाल दरारों को भरकर काम चला रहे हैं। अभी सीवर लाइन वाली जगह सड़क और धंसक सकती है।
Be First to Comment