शिवपुरी। खबर पिछोर थाना क्षेत्र से आ रही है। यहां पिछोर के मल्हावनी ग्राम में रहने वाले एक युवक को पीतल की ईंट को सोने की बताकर ढाई लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार पिछोर के रहने वाले रोशनलाल साहू के यहां असलम खान निवासी भोपाल कुए खोदने का काम करता था जिस कारण वह उसे जानता था। बीते एक साल पहले असलम ने रोशनलाल को बताया िक उसे खुदाई में सोने की ईंट मिली है वह उसे बेचना चाहता है। जिस पर उक्त ठग ने किसी सुनार के पास ले जाकर ईंट को चैक भी करवा दिया और उस ईंट को रोशनलाल ने ढाई लाख रुपए में खरीद लिया। जब एक साल बाद रोशनलाल ईंट को बेचने गया तो पता चला कि वह सोने की नहीं पीतल की ईंट है जिसके बाद उसने उक्त युवक की तलाश की लेकिन वह नहीं मिली इसके बाद वह थाने गया और मामले में केस दर्ज करवाया।
Be First to Comment