शिवपुरी। ग्राम गणेशखेड़ा तहसील पिछोर के रहने वाले करीब एक दर्जन से अधिक लोग कलेक्ट्रेट पहुंचे और एक ज्ञापन कलेक्टर के नाम देकर तेंदूपत्ता संग्रहण की राशि का भुगतान कराए जाने की मांग की। ग्रामीण रघुवीर, रतनसिंह, वीरन, थानसिंह, सुरेश, प्रीतम, मुन्नालाल सोनी ने बताया कि हमने तेंदू पत्ता तोड़ने का काम किया था लेकिन अभी तक 210 मजदूरों का भुगतान नहीं किया है। मामले को लेकर कई बार नोडल अधिकारी सुरेंद तिवारी से भुगतान की बात की लेकिन कोई हल नहीं निकला। भुगतान न होने से भूखाें मरने की िस्थति आ गई है। ग्रामीणों ने कलेक्टर से भुगतान कराए जाने की मांग की।
Be First to Comment