Press "Enter" to skip to content

शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर गुरु शिष्य परंपरा  का चित्रण करते हुए बेलकम टूरिस्ट सेंटर पर रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया / Shivpuri News

स्वच्छ शिवपुरी स्वस्थ शिवपुरी सुंदर शिवपुरी

– नन्ने पार्थ ने सुनाया शिव तांडव व हनुमान चालीसा –

शिवपुरी। जिला पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद के तत्वावधान में पर्यटक स्वागत केंद्र छत्री रोड पर रविवार को कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह व डिप्टी कलेक्टर शिवांगी अग्रवाल के निर्देशन में प्रत्येक रविवार को आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की श्रृंखला में  रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम का संचालन गिरीश मिश्रा व मुकेश आचार्य ने किया ।

उक्त जानकारी देते हुए डीएटीसीसी के सदस्य एवं मध्य प्रदेश राज्य सहकारी पर्यटन संघ  के अध्यक्ष कुंवर अरविंद सिंह तोमर व महेंद्र सिंह राजावत होटल सुखसागर ने बताया कि उक्त कार्यक्रम का आयोजन कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह व डिप्टी कलेक्टर शिवांगी अग्रवाल के मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम शहर की प्रतिभाओं को गीत गायन, नृत्य, संगीत कला सहित अनेक कलाओं में निखारने व पर्यटन के विकास के लिए आयोजित किया जा रहा है। जिसमें बच्चों सहित हर आयुवर्ग के लोगों द्वारा अपनी कला को प्रदर्शित किया जा रहा है। उक्त कार्यक्रम धीरे-धीरे अपने विशाल स्वरूप में होते हुए भव्य रूप धारण करता जा रहा है जिसमें जिले के नन्हे-मुन्ने कलाकारों तथा वरिष्ठ कलाकारों को खुला मंच प्राप्त हो रहा है

नन्ने पार्थ ने सुनाया हनुमान चालीसा

पर्यटक स्वागत केंद्र पर आयोजित कार्यक्रम में लोग उस समय अचंभित हो गए जब पांच साल के पार्थ ने शिव तांडव स्तोत्र व हनुमान चालीसा को सुनाया । इसके बाद खुश भार्गव ने प्लास्टिक से पर्यावरण की सुरक्षा का संदेश देते हुए नृत्य किया। इसके अलावा विनीत शर्मा ग्रुप ने शिक्षक दिवस के मौके पर शिक्षकों की महती भूमिका पर नृत्य नाटिका प्रस्तुत की। जबकि दिव्यांश जैन, विनीत शर्मा , पार्थ शर्मा, दिव्यांश जैन, खुश भार्गव, शिवन्या भार्गव, यशस्वी उपाध्याय, प्राणिका, आयुषी गुप्ता, मनस्वी शर्मा, अंजू , अंश उपाध्याय, अंशिका उपाध्याय, संजीव बांझल, बृजेश तोमर, मुकेश आचार्य, आशीष जैन, गिरीश मिश्रा ने गीत गाए ।

More from ShivpuriMore posts in Shivpuri »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!