Press "Enter" to skip to content

14 तहसीलदार व नायब तहसीलदारों को नोटिस / Shivpuri News

पर कलेक्टर ने जारी किया निर्देश

शिवपुरी। सीएम किसान कल्याण योजना के तहत प्रगति कम होने की वजह से शिवपुरी जिला प्रदेश में पिछड़ गया है। इसे लेकर अपर कलेक्टर शिवपुरी ने 14 तहसीलदार और नायब तहसीलदारों को नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि अधीनस्थ पटवारियों द्वारा शासन के आदेश के अनुरूप पोर्टल पर कार्य नहीं किया जा रहा है। फोन पर और आरओ ग्रुप के जरिए निर्देश देने के बाद भी काम में प्रगति नहीं आई है। आपके पटवारी शतत समीक्षा व कार्य में रुचि नहीं ले रहे हैं। जबकि पटवारियों के संपूर्ण कार्य के लिए आप उत्तरदायी हैं। कार्य में 100 फीसदी प्रगति नहीं आने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी दी है।
अपर कलेक्टर ने दिनेश चौरसिया तहसीलदार पिछोर, गौरीशंकर तहसीलदार बैरवा, राजेंद्र कुमार जाटव नायब तहसीलदार करैरा, गाेविंद ठाकुर तहसीलदार खनियाधाना, पवन चंदेलिया नायब तहसीलदार शिवपुरी, आशीष यशवाल नायब तहसीलदार शिवपुरी, रुचि अग्रवाल तसहीलदार नरवर, किरण सिंह नायब तहसीलदार नरवर, अखिलेश शर्मा तहसीलदार कोलारस, पूजा यादव नायब तहसीलदार कोलारस, प्रेमलता पाल तहसीलदार रन्नौद, विजय कुमार शर्मा तहसीलदार बैराड़, सतेंद्र गुर्जर तहसीलदार पोहरी, राजेंद्र जोशी नायब तहसीलदार पोहरी को नोटिस दिए हैं।

More from ShivpuriMore posts in Shivpuri »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: