शिवपुरी। होटल सनराइज में डाक विभाग द्वारा व्यवसाय विकास मीटिंग का आयोजन अधीक्षक डाकघर गुना की अध्यक्षता में रखा। जिसमें परिमण्डल कार्यालय भोपाल से मुख्य अतिथि के रूप चंद्रेश जैन सहायक निदेशक (व्यवसाय विकास) एवं मनोज शुक्ला सहायक अधीक्षक उपस्थित रहे। उक्त मीटिंग में डाक विभाग एवं महिला बाल विकास विभाग के द्वारा शिवपुरी जिले को सम्पूर्ण सुकन्या जिला बनाये जाने के तारतम्य में समीक्षा की गई एवं विशिष्ठ कार्य करने वाले अनगांवड़ी कार्यकर्ता श्रीमती सीमा सोनी, किरण गुर्जर एवम किरण तिवारी को सम्मानित किया गया। बालिकाओं को सुकन्या की पासबुक का वितरण भी मुख्य अतिथियो द्वारा किया गया, साथ ही डाक विभाग के कुछ कर्मचारियों को उनके योगदान के लिए भी पुरुषकृत किया गया। श्री जैन ने हर एक पत्र बालिका को सुकन्या का लाभ पहुंचाने के लिए घर-घर कैंपेन करने पर जोर दिया । उन्होंने कुछ जिलों का उदाहरण देते हुए बताया कि महिला बाल विकास विभाग इस कार्य मे मील का पत्थर सावित हो रहा है। उक्त कार्यक्रम का मंच संचालन रविन्द्र भार्गव सहायक अधीक्षक शिवपुरी ने किया। विजय साहू, राजकुमार तोमर, धीरज साकेत, मलखान सिंह लोधी आदि उपस्थित रहे। आभार प्रकट मलखान सिंह लोधी पोस्टमॉस्टर शिवपुरी द्वारा किया गया।

संपूर्ण जिला सुकन्या बनाए जाने के लिए डाक विभाग की बैठक आयोजित / Shivpuri News
More from ShivpuriMore posts in Shivpuri »
- अग्निवीर सेना भर्ती के सातवें दिन 774 में से 412 युवाओं ने दौड़ पास की / Shivpuri News
- शिवपुरी में गाय बचाने के प्रयास में पलटी इंदौर अपर कलेक्टर की कार, बच्चा गंभीर, ग्वालियर रेफर / Shivpuri News<br>
- बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए सामने आया सिख समाज, 22 परिवारों को प्रदान की 2 लाख 91 हजार रुपये की मदद / Shivpuri News
- करैरा में रेत भरकर बिना रजिस्ट्रेशन दौड़ रहे ट्रैक्टर-ट्राली, हादसे का अंदेशा, थाने के सामने से गुजर रहे रोजाना ओवर लोड वाहन, पुलिस मौन / Shivpuri News<br>
- सरपंच से सांसद तक किसी ने नहीं सुनी तो किसानों ने चंदा कर सही करवाई सड़क, 61 किसानों ने किया दो-दो हजार का चंदा, खुद की मजदूरी और सही किया रास्ता / Shivpuri News
Be First to Comment