शिवपुरी। ऋषि पंचमी के दिन नेशनल पार्क की रेंजर द्वारा पिता को लॉकअप और बेटे को फॉरेस्ट नाका परिसर के अंदर रखने को लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग अध्यक्ष न्यायमूर्ति नरेंद्र कुमार जैन स्वसंज्ञान लेकर संबंधितों से समय सीमा में जबाव मांगा है।
जानकारी के मुताबिक भदैयाकुंड के नेशनल पार्क एरिया में ऋषि पंचमी पूजा के लिए अपामार्ग का पौधा लेने गए दो युवकों और दस साल के बच्चे को पाक की महिला रेंजर अपने साथ फॉरेस्ट नाके लिए आई और दोनों युवकों को करीब ढाई घंटे तक लॉकअप में बंद रखा और बच्चे को भी थाने में बैठाया। इसके बाद चालान काटकर तीनों को छोड़ दिया। इस मामले में रेंजर का कहना है कि मामला नेशनल पार्क में अवैध प्रवेश का थां पार्क एरिया में आम लोगों की एंट्री पूरी तरह से बंद है। इस मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने पुलिस महानिदेशक मध्यप्रदेश तथा एसपी शिवपुरी से तीन सप्ताह में जबाव मांगा है।
Be First to Comment