शिवपुरी। मंगलवार को कलेक्टर पर करीब एक सैकड़ा से अधिक लोग पहुंचे और हंगामा किया। यह लोग वह थे जिन्होंने सहारा इंडिया में अपना निवेश किया था और उनके निवेश किए हुए रुपए वापस नहीं मिले। मामले को लेकर मुख्यमंत्री के नाम आवेदन दिया और अपने रूपए वापस मांगे।
निवेशकों का कहना था कि शिव पुरी जिले की शाखा में लगभग ढाई सौ करोड़ रूपया निवेशकों का जमा है जो बीते 5 सालों से नहीं मिला मामले को लेकर f.i.r. भी दर्ज करवाई लेकिन पुलिस और ना ही शासन प्रशासन ने कोई कार्यवाही की अब सहारा इंडिया ऑफिस वाले अपनी ब्रांच को समेट कर भोपाल इंदौर ले जाने के विचार में है हमारा रुपया कंपनी से दिलवाने की मदद करें। ज्ञापन देने वालों में नीरज शर्मा, शोभित रस्तागी, दीपक, दीपक जैन, लालसिंह, राकेश सेन, बृजेश योगी, बसंत कुमार शर्मा, गोकुल जोशी, गोविंद सेन, संजयसिंह तोमर, संतोष जौशी, राहुल, राजू रजक, श्यामवीर, रहीश खान, सरबानो, परवीन खान आदि शामिल थे।
Be First to Comment