Press "Enter" to skip to content

सिकंदरा बैरियर पर सिपाही को पीटा, चार पर केस दर्ज / Dinara News

 

शिवपुरी|दिनारा थाना क्षेत्र के सिकंदरा बैरियर पर चार स्थानीय लोगों ने आरटीओ चेक पोस्ट के आरक्षक की मारपीट कर दी। पुलिस ने चारों लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। फरियादी आरक्षक राघवेंद्र तिवारी पुत्र रामअवतार तिवारी ने गुरुवार को दिनारा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरक्षक का कहना है कि सिकंदरा चेक पोस्ट पर सुबह 8:40 बजे ट्रक के कागज जांच करने को लेकर कल्लू खां, अनीस खां, सोबू खां और मुस्ताक खां निवासी सिकंदरा ने मिलकर उसकी मारपीट कर दी।

More from DinaraMore posts in Dinara »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!