शिवपुरी। श्री गणेशदेवा फिल्म प्रोडक्शन(रजि.)के बेनर तले स्थानीय नमोनगर मे शार्ट फिल्म” नशा जीवन का अंत” का मुहूर्त पूजा-अर्चना के उपरांत मुख्य अभिनेत्री तान्या गोस्वामी एवं अभिनेता सचिन मीणा पर फिल्माये गये विभिन्न सीनो के साथ सम्पन्न हुआ.
मुहूर्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रख्यात समाजसेवी श्री राजकुमार गुप्ता(लालकोठी)ने सभी कलाकारों को शुभकामनाएं प्रदान की.
शार्ट फिल्म के निर्माता शिव नारायण अग्रवाल, निद्रेशक विनोद यादव,संयुक्त निद्रेशक के.पी.रंगीला, छायाकार राज शर्मा, मंयक जोशी,कथा- पटकथा-संवाद लेखक शिवनारायण अग्रवाल,गीतकार विनोद यादव,हद्रेश बडोनिया ,पी.आर.ओ. उम्मेदसिंह झा (पत्रकार),सह कलाकार किन्जल मोर्य,डी.सी.चोधरी सहित बीस कलाकार अभिनय कर रहे है.विशेष सहयोग डा.भूपेन्द्र विकल,अंकित गुप्ता, योगेश अग्रवाल, नीरज गुप्ता, प्रदीप शिवहरे”जोनू”का है.
उपरोक्त शार्ट फिल्म “नशा जीवन का अंत” का फिल्मांकन शिवपुरी की विभिन्न लोकेशन(स्थानों)पर किया जा रहा है.
उक्त फिल्म का प्रसारण ओ.टी.टी.प्लेटफार्म सहित दूरदर्शन पर किया जायेगा.
Be First to Comment