
शिवपुरी। रेलवे स्टेशन शिवपुरी का हाल ही में जीर्णोद्धार कराया है। प्लेट फार्म और मुख्य द्वार सहित परिसर को पहले से आकर्षक ढंग से तैयार कराया है। रेलवे जीएम के निरीक्षण के बाद शुक्रवार को रेल मंत्री पियूष गोयल ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर शिवपुरी रेलवे स्टेशन के फोटो शेयर कर ट्वीट किया है।
जिसमें लिखा है कि अपनी स्वच्छता, सुविधा और सुंदरता से यात्रियों को आकर्षित करता शिवपुरी, मध्यप्रदेश का रेलवे स्टेशन, भारतीय रेल और इसकी कार्यशैली में आ रहे बदलाव काे दर्शाता है।
बता दें कि शिवपुरी स्टेशन पर नया गेट बनाया है। प्लेट फार्म नंबर-1 को फिर से बनवाया गया है। बाल उद्यान सहित अन्य कार्य कराए गए हैं। मुख्य गेट के ऊपर डोम व आगे फाउंटेन बनने से स्टेशन की सुंदरता पहले से अधिक बढ़ गई है।
Be First to Comment