
शिवपुरी। कोतवाली थाना क्षेत्र के तहत माधव नगर से बाइक चोरी का मामला सामने आया है। देवेंद्र कुमार झा निवासी सिया गार्डन के सामने माधव नगर ने बताया कि 6 नवंबर को शाम के समय उसने बाइक का लॉक लगाकर घर के बाहर खड़ा कर दिया और अंदर चला गया। जब वह लौटकर आया तो देखा कि बाइक रखे हुए स्थान पर नहीं है। जिस पर उसने आसपास पूछताछ की लेकिन बाइक का कहीं कुछ पता नहीं चल सका। इसके बाद वह थाने या और मामले में बाइक चोरी का केस दर्ज करवाया।
Be First to Comment