Press "Enter" to skip to content

रिटायर डीएसपी भानू प्रताप के पुत्रों पर डॉ. सुनील तोमर ने दर्ज कराया केस / Shivpuri News

शिवपुरी। जमीन को लेकर हुए मामले में बीते रोज रिटायर डीएसपी भानू प्रताप ने डॉ. सुनील तोमर सहित अन्य लोगों पर केस दर्ज करवाया था। अब मामले में एक और मोड़ आ गया है। यहां डॉ. सुनील तोमर ने भानू प्रताप के लड़कों पर जमीनी छोड़ने को लेकर गाली-गलौंज व जान से माारने की धमकी का केस फिजीकल थाने में दर्ज करवाया है।

शिकायत में फरियादी डॉ. सुनीलसिंह तोमर पुत्र राकेशसिंह तोमर निवासी सरकारी कोठी . 06 फिजीकल रोड ने बताया कि मेरी पत्नी शशि तोमर सहित मिथलेश सिकरवार, निर्मला अग्रवाल ने मिलकर रविंद्र जैन से सर्वे नंबर 933 की जमीन गुना वायपास पर वैशाली गार्डन के पास 28 जनवरी 2021 को क्रय की थी। उसी जमीन से लगी हुई भानू प्रतापसिंह तोमर की जमीन है। इसी बात पर से भानू प्रतापसिंह तोमर के लड़के डब्बू उर्फ राघवेंद्र एवं आसू तोमर ने 8 फरवरी को शाम के समय फोन किया और पूछा कि तुम कहां हो, मुझे आपसे बात करना है। जिस पर मैंने कहा कि घर जाओ। थोड़ी देर बाद डब्बू और आसू मेरे घर गए। डब्बू गाड़ी में बैठा रहा और गाली-गलौंज कर रहा था। इतने में आसू कार से उतरकर मेरे पास आए और जमीन को लेकर बात करने लगा। आसू ने कहा कि तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई हमारे पास जमीन खरीदने की तुम हमारे पिता को नहीं जानते हो और उस जमीन को छोड़ तो नहीं तो अच्छा नहीं होगा और गाली-गलौंज करने लगा। जब गाली देने से मना कयिा तो निपटा देने की धमकी भी दी। इतने में मेरे पास बैठे सुनील अग्रवाल, मयंक अग्रवाल, ईदरीश खान सोनू व्यास ने मुझे बचाया और दोनों युवक कार से भा गए। घटना से मैं इतना डर गया कि ग्वालियर चला गया। जब मैं ग्वालियर से लौटकर आया तो उक्त लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने थाने पहुंचा। मामले में पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर डब्बू उर्फ राघवेंद्रसिह ताोमर व आसू तोमर पुत्र भानू प्रतापसिंह तोमर के खिलाफ भादंस 294, 506 व 34 के तहत केस दर्ज कर लिया है।

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!