
शिवपुरी। इंदार थाना क्षेत्र के ग्राम ग्राम रामगढ़ में मंगलवार को एक विवाहिता ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर मर्ग कायम कर विवेचना में ले लिया है। जानकारी के अनुसार शिवकुमारी पत्नी जीतेंद्र कुशवाह निवासी रामगढ़ ने फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली। वहीं विवाहिता के परिजनों ने ससुरालियों पर प्रताड़ित करने के आरोप लगाए हैं। वहीं बताया जा रहा है कि विवाहिता की चार साल पहले शादी हुई लेकिन बच्चे नहीं हो रहे थे। इसके चलते विवाहिता ने यह कदम उठाया है।
Be First to Comment