Press "Enter" to skip to content

अनुभाग करैरा में संकट प्रबंधन समूह की बैठक आयोजित / Shivpuri News

30 अप्रैल तक जन सुनवाई स्थगित


शिवपुरी।
मध्यप्रदेश शासन गृह विभाग के निर्देशानुसार अनुविभाग संकट प्रबंधन समूह करैरा की बैठक का आयोजन एसडीएम अंकुर रवि गुप्ता की अध्यक्षता में किया गया। समूह ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया है कि 30 अप्रैल 2021 तक शासन द्वारा संचालित जनसुनवाई कार्यक्रम भी स्थगित रखी जायेगी।

एसडीएम अंकुर गुप्ता ने सभी सदस्यों से कोरोना रोकथाम पर सुझाव आमंत्रित किये। इसके उपरांत सर्वसम्मति से निर्णयानुसार 26 मार्च से आगामी एक सप्ताह तक जन-जागरण अभियान का आह्वान कर समस्त अधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधिगण, एनसीसी, एनएसएस, वन विभाग, संकट प्रबंधन समूह के सदस्य आदि संगठन एवं जन सहयोग से प्रातः 11 बजे पुलिस सहायता केंद्र करेरा पर सड़क एवं भीड़भाड़ वाले स्थानों पर वीडियो ‘‘मेरा मास्क, मेरी सुरक्षा नारे’’ के साथ तथा होली के त्योहार के दौरान भीड़भाड़ से बचाव हेतु ‘‘अपने घर ही, अपनी होली’’ संदेश का प्रचार-प्रसार कर आमजन को अपने घर पर ही त्यौहार मनाने हेतु अपील करेंगे।

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!