Press "Enter" to skip to content

जमीनी विवाद पर भरत ने की थी आत्महत्या, जांच के बाद तीन भाईयों पर एफआईआर / Shivpuri News

-मृतक को जमीन पर खेती करने से रोका था आरोपियों ने

 

शिवपुरी। इंदार के तरावली गांव में पिछले वर्ष एक युवक भरत यादव ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में पुलिस ने जांच के बाद मृतक के ताऊ अमरसिंह यादव और उसके तीन भाई कृष्णपाल, फूलसिंह और बाबूसिंह पर आत्महत्या उत्प्रेरण का मामला दर्ज कर लिया है। आरोपितों ने मृतक के खेत पर जबरन कब्जा कर उसे फसल करने से रोक दिया था। जिससे तंग आकर भरत यादव ने जहर खाकर अपनी जान दे दी थी। 

पुलिस ने जांच में पाया कि मृतक भरत पुत्र गुलाबसिंह यादव निवासी तरावली के पिता और ताऊ का शामिलाती एक खेत स्थित है। जिसमें मृतक और आरोपी के ताऊ सहित उसके पुत्र खेती करते थे और जो भी फसल निकलती थी उसे समान हिस्सों में बांट लेते थे। लेकिन पिछले वर्ष आरोपी अमरसिंह यादव और उसके पुत्र कृष्णपाल यादव और फूलसिंह व बाबूसिंह ने भरत को खेती करने से रोक दिया और उसकी जमीन पर फसल उगाकर उससे निकली फसल को बेच दिया।  जिससे भरत काफी परेशान रहने लगा और 6 नबंवर 2020 को सुबह 5 बजे भरत ने जहर का सेवन कर लिया। जिसे परिजन इलाज के हमीदिया अस्पताल भोपाल ले गए। जहां इलाज के दौरान भरत की मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर जांच की तो जांच में आरोपियों द्वारा मृतक के साथ किए गए व्यवहार का खुलासा हुआ। इसके बाद पुलिस ने कल चारों आरोपियों के खिलाफ भादवि की धारा 306 आत्महत्या उत्प्रेरण और 34 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: