Press "Enter" to skip to content

आपदा में लोगों का जीवन बचाया, वही सच्चे कोरोना फाइटर / Shivpuri News

शिवपुरी। आपदा के समय जिन्होंने अपनी सेवाएं देकर लोगों को नया
जीवन दान दिया वही सच्चे कोरोना फाइटर होते हैं। हमने समाज में ऐसी
नि:स्वार्थ सेवाएं देने वाले कोरोना फाइटर्स को पहचान कर उनकी अदभुत सेवा
के लिए उन्हें सम्मानित किया है। यह बात मध्य प्रदेश कर्मचारी कांग्रेस संघ
द्वारा डाक बंगला परिसर में आयोजित हुए कोरोना फाइटर्स सम्मान के दौरान
मुख्य अतिथि की आसंदी से जिला मलेरिया अधिकारी डॉ लाल जू शाक्य ने कही।

मध्य
प्रदेश कर्मचारी कांग्रेस संघ का नववर्ष मिलन समारोह आयोजन के दौरान डॉ
शाक्य ने कहा कि शुरुआत में जब मार्च- अप्रेल के दौरान बीमारी का कहर शुरु
हुआ था तब इससे लोग भयभीत थे। लेकिन धीरे धीरे लोगों में जागरुकता आई और
इसके लिए सरकार को अभियान चलाने पडे। जिसमें समाजसेवियों ने बेहतर भूमिका
का निर्वहन किया। जो लोग नंगे पैर एक शहर से दूसरे शहर आ-जा रहे थे उन्हें
भोजन बांटा, पहनने कपडे, जूते चप्पल दिए। कुछ लोगों ने तो राशन के पैकेट तक
दिए। यह सेवा नि:स्वार्थ थी।

इसलिए इस सेवा काल
के दौरान जिन्होंने भी सेवा कार्य किया। उनके योगदान को भुलाया नहीं जा
सकता। आयोजक जिला अध्यक्ष हरीश हर्षित ने कहा कि हमने जब अपने वरिष्ठ
पदाधिकारियों से इस आयोजन बाबत चर्चा की तो उनकी जबरदस्त सराहना मिली।
कोरोना योद्धाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। संचालन महावीर
मुद्गल शिक्षा प्रकोष्ठ अध्यक्ष द्वारा किया गया।

आयोजन
के दौरान संघ के मुख्य संगठक चंद्रशेखर शर्मा,संरक्षक ओम प्रकाश शर्मा
जोली,लघु वेतन संघ के प्रांतीय सचिव अरविंद जैन,विशिष्ट अतिथि बीआरसी अचल
सिंह कुशवाह, कानूनी सलाहकार एडवोकेट साहन सिंह कुशवाह मंचासीन थे।

इनके
साथ जिला कार्यकारिणी पदाधिकारी संजीव पांडे,कार्यकारी जिलाध्यक्ष गोपाल
प्रधान,जिला सचिव सतीश वर्मा,कार्यवाहक जिला अध्यक्ष आई पी गोयल,जिला
कोषाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष सोनी दौहरे,महिला बाल विकास
प्रकोष्ठ अध्यक्ष संदीप शाक्य,पीडब्ल्यूडी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष
चंद्रभान मौर्य की सक्रिय भूमिका रही।

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!