
शिवपुरी। सीहोर थना क्षेत्र के तहत आन वाले ग्राम कालीपहाड़ी में चोरों ने खेत में िस्थत कुएं में लगी मोटर को चुरा लिया। मामले में पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर संदेह के आधार पर चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार होतम रावत ने बताया कि 14 दिसंबर को रात के समय उसके कुएं में लगी मोटर चोरी हो गई। इस बारे में उसने आसपास पूछताछ की तो पता चला कि उसके कुए के पास उंकारसिंह, दीपू, अजय रावत, धर्मेंद रावत निवासी कालीपहाड़ी देखे गए थे। जिस पर उसने थाने में आवेदन दिया और मामले में शिकायत दर्ज करवाई।
Be First to Comment