
शिवपुरी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय शिवपुरी में क्रय शाखा का चार्ज एक सप्ताह पहले हटाया गया है। क्षेत्रीय संचालक के आदेश के बाद सीएमएचओ द्वारा क्रय शाखा का चार्ज बदलने के बाद नेत्र सहायक ने अभी तक चार्ज नहीं सौंपा है।
इस मामले को लेकर सीएमएचओ डॉ. एएल शर्मा का कहना है कि चार्ज नहीं सौंपने पर संबंधित के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराएंगे। उन्होंने बताया कि एक सप्ताह पहले ही नेत्र सहायक नवलसिंह चौहान को क्रय व स्टेशनरी शाखा से हटाकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनपुरा भेजा है। क्रय शाखा की जिम्मेदारी अब फार्मासिस्ट शैलेष वर्षेकर को दी है। वहीं नेत्र सहायक नवल सिंह चौहान का कहना है कि उन्हें थोड़ वक्त लग रहा है, सूची बनाकर दो तीन दिन में पूरे रिकार्ड के साथ चार्ज सौंप देंगे। बता दें कि अभी गलत तरीके से क्रय शाखा का चार्ज सौंपा गया था। क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य सेवाएं ग्वालियर द्वारा 24 फरवरी को जारी आदेश में स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि क्रय शाखा व स्टोर शाखा के केवल स्टोर कीपर व फार्मासिस्ट ग्रेड-2, कंपाउंडर से कार्य कराया जाए।
Be First to Comment