
शिवपुरी| लुकवासा कस्बे सहित देहरदा तिराहे से चोरी गईं तीन बाइक पुलिस ने बरामद कर ली हैं। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से चोर की पहचान कर ली और धर दबोचा। पुलिस के अनुसार 26 मार्च की रात लुकवासा से गल्ला व्यापारी रविकांत चौबे और मुकेश रघुवंशी तथा देहरदा तिराहे से अनिल रघुवंशी की बाइक चोरी गईं थीं। मुकेश के यहां लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में चोर बाइक चुराते कैद हो गया। चोर की पहचान संजू (26) पुत्र ओमकार सहरिया निवासी अंबेडकर कॉलोनी बदरवास के रूप में हुई। बदमाश से चोरी गईं बाइक बरामद कर ली हैं।
Be First to Comment