Press "Enter" to skip to content

पांच कोरोना और दो संदिग्ध सहित सात की मौत, एक दिन में स्वस्थ हुए 194 मरीज / Shivpuri News

शिवपुरी। जिला अस्पताल शिवपुरी और मेडिकल कॉलेज में कोरोना से पांच मरीजों की जान चली गई है। इसके अलावा दो अन्य संदिग्ध मरीजों की मौत हुई हैं। इसी के साथ शिवपुरी जिले में कोरोना महामारी से अप्रैल में 56 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं सोमवार को एक दिन में सबसे अधिक 194 मरीज स्वस्थ हुए हैं। जबकि नए पॉजीटिव केस 184 सामने आए हैं। इसी के साथ एक्टिव केस घटकर 1583 हो गए हैं।
मेडिकल कॉलेज की आरटी पीसीआर रिपोर्ट में 279 में से 124 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं। जबकि 252 रेपिड एंटीजन टेस्ट में 60 मरीज कोरोना पॉजीटिव आए हैं। इस तरह कुल 531 में से 184 कोरोना पॉजीटिव हैं। इसी के साथ शिवपुरी जिले में अब तक कुल 7217 नए मरीज सामने आए हैं। 194 मरीज स्वस्थ होने से अब तक कुल 5595 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। जिला अस्पताल व मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में कुल 195 मरीजों को भर्ती रखा गया है। जबकि दोनों कोविड आईसीयू में 69 मरीज कोरोना व 24 अन्य मरीज भर्ती हैं। होम आइसोलेशन में अभी 1182 मरीज रह रहे हैं।

कोरोना से कैलाश चौधरी (63) निवासी ग्वालियर बायपास शिवपुरी, अनिल ओझा (36) पुत्र अशोक ओझा निवासी छोटा लुहारपुरा, रामदयाल शर्मा (85) पुत्र लल्लूराम निवासी शिवपुरी, जसराम (72) पुत्र जगतराम निवासी शिवपुरी और मीरा राठौर (43) पत्नी श्याम राठौर पुरानी शिवपुरी की कोरोना से मौत हो गई है। इसके अलावा संदिग्ध मरीजों में गोपाल अग्रवाल (61) पुत्र बनवारीलाल अग्रवाल विष्णु रोड शिवपुरी और अशाेक शर्मा शामिल हैं।

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: