Press "Enter" to skip to content

बर्ड फ्लू की संभावना को देखते हुए आरआरटी टीम गठित / Shivpuri News

शिवपुरी/ 

बर्ड फ्लू की संभावना को देखते हुए रोग नियंत्रण व देखरेख के लिए जिला
स्तरीय पशु चिकित्सकों एवं सहायकों की आरआरटी समिति गठित की गई है। उक्त
आरआरटी टीम जिले में कहीं भी पशु एवं पक्षियों की अप्राकृतिक मृत्यु की
सूचना प्राप्त होने पर तुरंत बीमारी की रोकथाम एवं मृत पशु एवं पक्षियों के
सेम्पल शासन के निर्देशानुसार डीआईलेब भोपाल को भेजने की कार्यवाही
करेंगे।
पशुपालन विभाग के उपसंचालक डाॅ.एम.सी.तमोरी ने बताया कि इंदौर
जिले में कौवो के सैंपल में एवियन इन्फ्लुएंजा बर्ड फ्लू के एच5एन8 वायरस
से रोग होनेे की पुष्टि की सूचना प्राप्त होने के बाद बर्ड फ्लू एक्शन
प्लान तैयार किया गया है। उक्त प्लान के अंतर्गत जिले में आरआरटी का गठन
किया गया है।
गठित दल में प्रभारी के रूप में डाॅ.संजीव
गौतम(9406584731), डाॅ.एस.एस.राठोर( 9425114178), डाॅ.मुकेश गुप्ता(
9827520139) एवं सहायक के रूप में मनोज गुप्ता एवं कैलाश बाथम, भृत्य
सुखलाल बाथम एवं राजेन्द्र तोमर को नियुक्त किया गया है। जिला स्तर पर
कंट्रोल रूम बनाया गया है जिसका टेलीफोन नंबर 07492-221506 है। 

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!