
शिवपुरी। जिला मुख्यालय से कुछ दूरी पर मौजूद पिपरसमां गांव में कुटी की थ्रेसिंग कराते वक्त महिला बाल थ्रेसर में उलझ गए, बचने की कोशिश में सिर के पिछले हिस्से की त्वचा निकलकर अलग हो गई है।
नेवा धाकड़ पत्नी चंदन धाकड़ निवासी ग्राम पिपरसमां शनिवार की दोपहर 3 बजे थ्रेसिंग करा रही थी। बताया जा रहा है कि हवा के झौंके से महिला की साड़ी व चोटी थ्रेसर में चली गई। बचने की कोशिश में चोटी सहित सिर के पिछले हिस्से की त्वचा उखड़ गई। महिला को गंभीर हालत में जिला अस्पताल शिवपुरी लाया गया, जहां महिला काे भर्ती कराकर इलाज किया जा रहा है।
Be First to Comment