Press "Enter" to skip to content

लायंस व लायनेस क्लब शिवपुरी सेंट्रल द्वारा लायंस मेडिकल उपकरण बैंक का शुभारंभ / Shivpuri News

शिवपुरी। जिसे मेडीकल उपकरण की जरूरत हो ले जाइए जरूरत के बाद वापस दे जाइए। स्थानीय संस्कार स्कूल महावीर नगर में लायन अनिल सेठ व लायन आयुष्मान गुप्ता की स्मृति में इस अनूठे बैंक की शुरुआत जिले के कलेक्टर अक्षय सिंह व एसपी राजेशसिंह चंदेल के आतिथ्य में की गई। इसमें क्लब ने जो उपयोगी मेडीकल उपकरण किरण सेवा न्यास के सहयोग से खरीदे गए हैं उनका सभी संस्थाओं को मुआयना कराया गया। 

 

सभी समाज सेवी संस्थाएं जैसे लायंस क्लब शिवपुरी सेंट्रल, लायंस क्लब शिवपुरी साउथ, रोटरी क्लब, रोटरी राइजर, भारत विकास परिषद, वात्सल्य समूह, रेड क्रॉस, मानवता, जेसीआई सुवर्णा, इनर व्हील आदि संस्थाओं के सदस्य इस अवसर पर मौजूद थे। इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष गोपिन्द्र जैन, सचिव विनय शर्मा, कोषाध्यक्ष शैंकी अग्रवाल, लायनेस अध्यक्ष रेखा गौतम, सचिव प्रियंका शर्मा, लकोषाध्यक्ष शशि अग्रवाल, पीडीजी लायन राजेन्द्र गंगवाल, डॉ. शैलेंद्र गुप्ता, पारस जैन, एरिया ऑफिसर रुचि जैन, रामशरण अग्रवाल, ओपी गोयल, आईपी गांधी, अशोक रनगढ़, राजीव भाटिया, डॉक्टर भगवत बंसल, घनश्याम सर्राफ, अमित गुप्ता, संजय गौतम, डॉक्टर डीके बंसल, ला डॉक्टर एसके पुराणिक, जेके जैन, डॉ. रत्नेश जैन, डॉक्टर जीडी अग्रवाल, प्रदीप जैन, सत्यपाल जैन, राजेंद्र अग्रवाल, एसएन उपाध्याय, विभा रघुवंशी, जितेन गुप्ता, कमल गर्ग, विनायक सेठ, धर्मेंद्र जैन, मृणाल सुपेकर मौजूद थे।

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!