Press "Enter" to skip to content

रक्तदान के पुनीत कार्य में अपना सहयोग करें और लोगों को जीवन दान दें : खंडेलवाल / Shivpuri News

शिवपुरी। राष्ट्रीय सेवा योजना संयुक्त इकाई द्वारा शासकीय श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। रक्तदान शिविर के दौरान एनएसएस के जिला संगठक शिवपुरी डॉ एसएस खंडेलवाल व‌ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर महेंद्र कुमार उपस्थित रहे। ‌ 

 

डॉक्टर खंडेलवाल ने‌‌ कहा कि रक्तदान जीवनदान है। हमारे द्वारा किया गया रक्तदान कितनों की जिदगी को बचाता है। इस बात का एहसास हमें तब होता है जब हमारा कोई अपना खून के लिए जिंदगी और मौत के बीच जीता है, उस समय उनके लिए खून के इंतजाम की जद्दोजहद करते हैं। कभी भी डिलीवरी, थैलिसीमिया, दुर्घटना या बीमारी का शिकार कोई हो सकता है। रक्तदान के पुनीत कार्य में अपना सहयोग करें और लोगों को जीवन दान दें। 

 

कार्यक्रम  के दौरान महाविद्यालय के दोनों कार्यक्रम अधिकारी इकाई 1 असिस्टेंट प्रोफेसर चैतन्य सिंह राजपूत ने कहा कि रक्तदान करने से लिवर से जुड़ी समस्या में राहत मिलती है, रक्तदान से आयरन की मात्रा बैलेंस रहती है, कैंसर का खतरा कम हो जाता है। 

 

ब्लड डोनेशन कैंप में बड़ी संख्या में स्वयंसेवकों ने ब्लड डोनेट किया गया। ब्लड डोनेशन शिविर में कार्यक्रम अधिकारी इकाई 2 डॉ राकेश कुमार शाक्य के साथ-साथ जिला चिकित्सालय की ब्लड बैंक टीम के भानु प्रताप रायकवार, योगेश दुबे मेडिकल कॉलेज (gmc), क्रांति शर्मा, लखन सिंह भी उपस्थित रहे। शिविर में कार्यक्रम अधिकारी इकाई दो डॉ राकेश कुमार शाक्य के साथ-साथ अनेक छात्राओं ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया और ब्लड डोनेट किया। 

 

एनएसएस के प्रमुख रूप से देवेश धानुक, प्रद्युम्न गोस्वामी, हिमांशु अग्रवाल,सौम्या भार्गव ज्योति कुशवाहा, वर्षा बघेल, रेनू धाकड़, मुस्कान जैन, प्रियेश गौर, अभिषेक चौहान, साक्षी गुप्ता, अमृता कौर, शालिनी सोनी, दीपा जाटव, राधिका खंडेलवाल श्रेया मुद्गल प्रांशी लक्षकार, आदि स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: