Press "Enter" to skip to content

वन कर्मचारियों पर हमले का विरोध / Shivpuri News

शिवपुरी। वन माफिया और अवैध अतिक्रामकों द्वारा बलपूर्वक
वनकर्मियों को निशाना बनाया जा रहा है। आए दिन वनकर्मियों पर हो रहे इन
हमलों के विरोध में मप्र वन कर्मचारी संघ द्वारा रोष व्यक्त कर 13 फरवरी को
एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया जाएगा जिसमें वनकर्मियों की
सुरक्षा की मांग की जाएगी।

मध्यप्रदेश वन
कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष पुरुषोत्तम शर्मा ने बताया कि वनकर्मियों पर हो
रहे लगातार हमलों के विरोध में एक दिवसीय उपवास धरना प्रदर्शन को लेकर
प्रदेश वन कर्मचारी संघ भोपाल के तत्वावधान में आंदोलन प्रदर्शन की रणनीति
बनाई है।

वन माफिया, अतिक्रमणकारियों और अवैध
उत्खननकर्ता द्वारा प्राणघातक हमले किए जा रहे हैं। शासन-प्रशासन का ध्यान
आकर्षण करने 13 फरवरी को वन विद्यालय शिवपुरी में धरना प्रदर्शन किया
जाएगा। इस दौरान यहां प्रदर्शन के दौरान वन विभाग के देवास में शहीद हुए
मदनलाल वर्मा की आत्मा शांति के लिए 2 मिनट का मौन धारण का श्रद्घांजलि और 1
दिन का उपवास कर वनकर्मियों की सुरक्षा की मांग की जाएगी।

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: