
पोहरी के ग्राम ककरौआ निवासी बुजुर्ग शिवपुरी से बेटे की शादी के लिए चांदी के गहने खरीदकर वापस अपने गांव जाने के लिए ऑटो से बस स्टैंड पहुंचा, लेकिन चांदी के गहनों से भरा बैग ऑटो में भूल गया। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से ऑटो चालक का पता किया और उससे संपर्क कर गहने वापस दिलाए। पोहरी के ग्राम ककरौआ निवासी धनीराम खटीक अपने बेटे दिलीप की शादी के लिए चांदी के गहने खरीदने मंगलवार की सुबह शिवपुरी आया।
दोपहर करीब 12:30 बजे न्यू चौराहा से ऑटो लेकर बस स्टैंड पहुंचा और ऑटो में रखे अपने सामान को नीचे उतार लिया। कुछ देर बाद उसने सामान देखा तो चांदी के गहनों से भरा बैग उसमें नही था। जिसमें बाद धनीराम ने अपने भतीजे सचिन खटीक को फोन पर सूचना दी। सचिन बस स्टैंड पहुंचा और अपने चाचा धनीराम को लेकर कोतवाली पहुंचा और घटना की पूरी जानकारी दी। पुलिस ने शहर में लगाए गए सीसीटीवी कैमरों की मदद से पुलिस ऑटो चालक तक पहुंची और जब ऑटो चालक से पूछा तो उनसे बताया कि वह स्वयं गहनों से भरा बैग थाने लेकर आने वाला था। जिसके बाद पुलिस ने धनीराम को चांदी के गहनों से भरा बैग लौटाया।
Be First to Comment