
शिवपुरी। अमोला थाना क्षेत्र के महुअर पुल के पास सुबह एक ऑटो
अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से जा टकराई। घटना में घायल चालक की इलाज के
दौरान मौत हो गई। जबकि एक अन्य साथी घायल हो गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर
लिया है।
गुरुवार की सुबह 10 बजे करैरा से साजौर
जा रही ऑटो अमोला थाना क्षेत्र के महुअर नदी पुल के पास बिजली के खंभे से
जा कटराई। जिससे उसमें सवार चालक चंद्रशेखर(25)छक्कीलाल राय निवासी करैरा
को इलाज के लिए करैरा अस्पताल लेकर आए जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। वही
युवक सौरभ(23)पुत्र देवी लाल जाटव निवासी करैरा को अस्पताल में भर्ती कराया
गया है।
Be First to Comment