
शिवपुरी। साहब….! हमें दो माह से सेल्समैन द्वारा राशन का वितरण नहीं किया है। राशन वितरण नहीं होने से हम व बच्चे भूखों मरने की िस्थति में आ गए है। अब आप ही हमारी सुनवाई कर सेल्समैन के खिलाफ कार्रवाई करें व राशन का वितरण करवाएं। यह कहना था ग्राम पंचायत टीलाकला के ग्राम गोरा के रहवासियों का जिन्हें सेल्समैन द्वारा दो माह का राशन वितरण नही किया। ग्रामीणजन अपनी शिकायत लेकर
कोलारस एसडीएम के पास आए थे यहां उन्होंने अपनी व्यथा सुनाई।
ग्राम पंचायत टीलाकलां के ग्राम गोरा के ग्रामीणों ने बताया कि शासकीय उचित मूल्य की दुकान पर सेल्समेन के रूप में साहबसिंह यादव पदस्थ है। साहबसिंह यादव द्वारा ग्राम गोरा के ग्रामीणाें को दो माहसे राशन का वितरण नहीं किया है। जब राशन से संबंधित जानकारी सेल्समैन से मांगी जाती है तो धमकी देता है और कहता है कि जहां दिखाई दे वहां शिकायत कर लो, मैं अपनी मर्जी से ही राशन का वितरण करूंगा। ग्रामवासियों ने कहा कि वह मजदूरी का कार्य करते हैं और ऐसे में शाासन से मिलने वाली सहायता न मिले तो भूखों मरने की नौबत आ जाएगी। ग्रामवासियों ने एसडीएम से सेल्समैन पर कार्रवाई कर राशन दिलाए जाने की मांग की है।
Be First to Comment