Press "Enter" to skip to content

शिक्षा ही सभी समस्याओं का समाधान : जनकसिंह रावत : Shivpuri News

ओबीसी समाज का जागरूकता सम्मेलन अायोजित
जातिगत जनगणना कराने का लिया संकल्प

शिवपुरी। बीते रोज गोपाल गार्डन पोहरी बस स्टैंड पर ओबीसी समाज के जन जागरूकता सम्मेलन का आयोजन किया गया। ओबीसी महासभा के संभागीय उपाध्यक्ष होतम सिंह बघेल युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष हेमंत यादव द्वारा बताया गया कि सबसे पहले सम्मेलन में दिल्ली में हो रहे किसान आंदोलनों में शहीद हुए किसानों को श्रद्धांजलि दी गई। सम्मेलन में उपस्थित सभी लोगों द्वारा संकल्प लिया गया कि 2021 में होने वाली जनगणना में ओबीसी की जाति आधारित गणना हो अन्यथा ओबीसी समाज इसका बहिष्कार करेगा। सम्मेलन में यूनाइटेड फ्रंट के जिलाध्यक्ष रामस्वरूप बघेल द्वारा 27% आरक्षण पर माननीय न्यायालय में चल रही सुनवाई पर हुई। प्रगति पर अपने विचार रखे और कहा के हमारी टीम न्यायालय में समय-समय पर आरक्षण के समर्थन में तथ्यों के साथ न्यायालय के सामने रख रहे हैं जिससे आने वाले समय में हमारे पक्ष में फैसला हो सके।

अजाक्स के जिलाध्यक्ष दुबे जी बाथम द्वारा बताया गया कि ओबीसी समाज को सरकारी सेवा में जो हक मिलना चाहिए वो अभी तक नहीं मिला है। ओबीसी की आबादी के हिसाब से आरक्षण मिलना चाहिए हम इसका समर्थन करते हैं। एडवोकेट बृजेश वर्मा द्वारा कहा कि आप जन जागरूकता आंदोलन को जन जन तक पहुंचाएं जिससे हमारे आखरी छोर पर ओबीसी समाज के साथी आंदोलन से जुड़ सकेंं न्यू मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन संघ के राष्ट्रीय संयोजक जनक सिंह रावत द्वारा कहा गया कि शिक्षा को घर-घर तक पहुंचाएं। विशेषकर महिलाओं की शिक्षा पर जोर दिया जाए। शिक्षा ही सभी समस्याओं का समाधान होती है। सम्मेलन में वीरेंद्र सिंह रावत, महिला मोर्चा प्रांत अध्यक्ष सीमा शिवहरे, बिट्ठल धाकड़, अमरचंद धाकड़ द्वारा भी अपने विचार व्यक्त किए गए। सम्मेलन में गोलू यादव, बल्ले यादव, सूर्या यादव, शिवपाल यादव, हिरदेश यादव, गोलू धाकड़, सुरेंद्र धाकड़, राजेंद्र कुशवाहा, बॉबी कुशवाह, रामनाथ बघेल, रामवीर रावत, दीपक सोनी, रंजीत रावत, बादल गोस्वामी, सोनू सोनी, मोहन सिंह बघेल, जितेंद्र कुशवाह सहित सैकड़ों ओबीसी संघ के साथी उपस्थित रहे।

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!