
शिवपुरी-शहर के निचला बाजार स्थित श्रीचन्द्रप्रभु जैन मंदिर परिसर में मुनि श्री सुव्रत सागर के सानिध्य में लगभग 25-30 वर्षों के बाद जन्म कल्याणक के अवसर पर पारसनाथ भगवान कमलासन पर विराजमान होंगे। इस अवसर पर कार्यक्रम में जन्म एवं तप कल्याण के अवसर पर श्री 1008 चंद्र प्रभु भगवान का होगा। महा मस्तकाभिषेक मुनिश्री सुब्रत सागर जी महाराज के सानिध्य में श्री चंद्र प्रभु जिनालय शिवपुरी पर चल रहे समवशरण विधान में गणधर के रूप में विराजमान मुनि श्री के द्वारा भक्तों के कल्याण का मार्ग बताया। मुनि श्री के पाद प्रक्षालन का सौभाग्य रवि कुमार धर्मपत्नी विनीता जैन एवं श्री विजय प्रधान परिवार को प्राप्त हुआ। आज की महा आरती चंद्र प्रकाश, सूरज प्रकाश जैन परिवार के निवास से जिनालय आएगी, जो संगीतकार सुनील जैन के द्वारा गाए गए भजनों पर होगी, रात्रि में मुरैना पधारे ब्रह्मचारी भैया संजय के प्रवचन रात्रि में भोपाल से पधारे आर्टिस्ट संजय जैन के निर्देशन में पाठशाला की बहनों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगें।
Be First to Comment