Press "Enter" to skip to content

अस्पताल के सभी सफाई कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर, सभी वार्डों में बिखरा पड़ा कचरा / Shivpuri News

शिवपुरी। जिला अस्पताल के सभी सफाई कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए। जिससे पूरे अस्पताल की सफाई व्यवस्था बुरी तरह से चरमरा गई। सभी वार्डों में जहां तहां कचरा बिखरा पड़ा रहा। डस्टबिन कचरे से भरे रहे। उल्लेखनीय है सफाई कर्मियों को तीन माह से वेतन नहीं मिला है जिस कारण उन्होंने हड़ताल कर दी है। अस्पताल की सफाई कर्मचारी कुशवाह ने बताया कि तीन महीने से वेतन नहीं आया है। मेरी बच्ची बीमार हो गई है जो ग्वालियर में भर्ती है इलाज के लिए रुपए नहीं है। ठेकेदार से पूछा तो उसका कहना था कुछ दिन बाद वेतन मिलेगी। कुशवाह ने बताया कि जब तक वेतन नहीं आएगी तब तक यह हड़ताल रहेगी। सफाईकर्मी रतीबाई ने बताया कि उसे भी चार महीने की सैलरी नहीं मिली है जिस कारण से वह हड़ताल पर है। सफाईकर्मियों के हड़ताल पर चले जाने से सभी वार्डों में गंदगी फैल गई है और यहां आने वाले मरीजों को बदबू का सामना करना पड़ रहा है।

More from ShivpuriMore posts in Shivpuri »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!