Press "Enter" to skip to content

पार्क की भूमि पर कर रहे थे खेती, हटाने पहुंचे वन कर्मचारी तो लाठी, सब्बल से किया हमला / Shivpuri News

शिवपुरी। माधव नेशनल पार्क शिवपुरी के कॉरीडोर में शामिल मामौनी – बर्दखेड़ी में कुछ लोगों ने हिदायत के बाद भी बोवनी कर दी। पार्क स्टाफ स्टाफ बुधवार को कब्जा हटाने मौके पर पहुंचे तो 18-20 लोग लाठी, कुल्हाड़ी, सब्बल व डंडे लेकर हमला करने दौड़कर आया। पार्क स्टाफ मौके से भागकर बचा। बाद में सतनवाड़ा थाने में आठ लोगों के खिलाफ नामजद शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक मुख्य वन संरक्षक सिंह परियोजना शिवपुरी के निर्देश पर सहायक संचालक एवं वन परिक्षेत्र उत्तर, दक्षिण, पूर्व एवं मध्य के स्टाफ के बीट वर्दखेड़ी के कक्ष 129 के कोरी रोड क्षेत्र मामौनी-वर्दखेड़ी में चाराहागा विकास कार्य कराने के लिए वन भूमि में ट्रेंच खुदवाने के लिए पहुंचे।

यहां देखा तो लोगों ने समझाने के बाद भी बाेवनी कर दी थी। इसी दौरान 18 से 20 लोग लाठी, कुल्हाड़ी, सब्बल व डंडे लेकर अधिकारी व पार्क स्टाफ की तरफ मारने के लिए दौड़े। जेसीबी मशीन पर पथराव करने लगे और शासकीय कार्य में बाधा डाली। रेंजर मोनिका परिहार ने बीट गार्ड को बीट गार्ड को सतनवाड़ा थाने भेजकर मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने महेश पुत्र गब्बर सिंह गुर्जर, शैतान पुत्र अतर सिंह गुर्जर, वकील पुत्र गब्बर सिंह गुर्जर, देवेंद्र पुत्र कोकसिंह गुर्जर, शिवसिंह पुत्र अतर सिंह गुर्जर, राजू पुत्र अतर सिंह गुर्जर, महेंद्र पुत्र अतर सिंह गुर्जर, गिर्राज पुत्र हरकंड गुर्जर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। इस मामले में नेशनल पार्क डा डायरेक्टर एस निनामा का कहना है कि मुआवजा लेने के बाद भी लोगों ने जमीन पर बोवनी कर ली। अब मारपीट पर उतारू हैं, इनके खिलाफ केस दर्ज करा दिया है।

More from ShivpuriMore posts in Shivpuri »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: