खनियांधाना। थाना क्षेत्र के भिंड-भोपाल हाइवे रेड़ी चैराहा पर दोपहर 1.30 बजे एक कार जो चंदेरी से पिछोर की ओर जा रही थी उसी दौरान सामने से आ रही बाइक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। घटना में बाइक सवार रोशन पुत्र पन्ना आदिवासी एवं मनोज पुत्र मीरा आदिवासी निवासी वनगवा थाना तालबेहट गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायल रिश्ते में चाचा भतीजे है। जो अपनी लड़की का रिश्ता करने खनियाधाना के सिलपुरा जा रहे थे। जिन्हें वीट प्रभारी एस आई रामवरण सिंह तोमर एवं आरक्षक अरुण मेवाफरोश ने तुरंत कार्यवाही करते हुए घायलों को उपचार हेतु तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खनियाधाना भिजवा दिया। खनियाधाना से दोनों गंभीर घायलो को जिला चिकित्सालय रैफर कर दिया गया है।
वहीं दूसरी घटना खनियांधाना के रेडी चौराहे पर बाइक और फोर व्हीलर में हुई। घटना में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल हुए एक बुजुर्ग ने बताया कि वह माताटीला कारण माताटीला का रहने वाला है। उसकी बाइक में भोपाल की ओर से आ रही कार ने बहुत ही जोरदार टक्कर मार दी। कार सवार ने बताया कि वह भोपाल से इटावा की ओर जा रहा था तभी बाइक सवार अचानक से मेरी गाड़ी के सामने आ गए जिससे है हादसा हुआ।
Be First to Comment