Press "Enter" to skip to content

अर्थनिधि बैंक लिमिटेड के मैनेजर सहित 5 लोगों पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज / Shivpuri News

-5 साल में दोगुना करने का झांसा देकर उपभोक्ताओं के हड़पे 22 लाख रूपए

शिवपुरी । कोतवाली पुलिस ने आर्य समाज रोड पर संचालित अर्थनिधि बैंक लिमिटेड के मैनेजर लक्ष्मीशंकर शुक्ला सहित उसके पुत्र सिद्धार्थ शुक्ला और कोलारस ब्रांच के मैनेजर रामवतार मौर्य सहित सिवनी के दो युवक उपेंद्र सिंह और अशोक चौधरी के खिलाफ भादवि की धारा 420, 6(1) मध्यप्रदेश निपेक्षकों के हितों का संरक्षण अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया है। आरोपियों ने गांधी कॉलोनी निवासी आलोक चौधरी को 5 साल में दोगुना करने का झांसा देकर उनके 20 लाख रूपए हड़प लिए। वहीं अन्य उपभोक्ताओं को भी इस तरह का झांस दिया और कुल 22 लाख 20 हजार 600 रूपए की धोखाधड़ी की। फरियादी आलोक चौधरी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वर्ष 2019 में आरोपी लक्ष्मीशंकर शुक्ला उसके पुत्र सिद्धार्थ शुक्ला और शिवपुरी अंबेडकर कॉलोनी निवासी रामवतार मौर्य सहित सिवनी के रहने वाले उपेंद्र सिंह और अशोक चौधरी ने उन्हें बताया था कि उनके बैंक में रूपए जमा करने पर उन्हें पांच साल में दोगुनी राशि प्राप्त हो जाएगी और उन्होंने अन्य बैंकों की तुलना में अपने बैंक की ब्याज दर को सबसे ज्यादा बताया था और उनके इंवेस्टमेंट की सुरक्षा का वायदा किया था और आरोपियों के कहने पर उन्होंने वर्ष 2019 से लेकर फरवरी 2020 तक अपना 20 लाख रूपए अर्थनिधि बैंक लिमिटेड में एफडीआर के रूप में जमा कर दिया। जब भुगतान का समय आया तो आरोपियों ने उन्हें लॉकडाउन का हवाला देकर आर्थिक व्यवस्था सुधरने पर भुगतान करने का आश्वासन दिया और इसके बाद वह बैंक में ताला लगाकर भाग गए। इस दौरान आरोपियों से उन्होंने कई बार सम्पर्क किया। लेकिन आरोपी भुगतान करने में आनाकानी करते रहे। अंत में परेशान होकर उन्होंने शिकायत दर्ज करा दी।

More from ShivpuriMore posts in Shivpuri »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!