शिवपुरी। फिजीकल थाना क्षेत्र के तहत आने वाले सईसपुरा शिकारी चौक पर राजू जाटव के घर में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई। इस आगजनी में राजू जाटव के पूरे घर-गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया और करीबन ढाई लाख रुपए का नुकसान हो गया।
घटना शुक्रवार सुबह 9 बजे के करीब की है। यहां राजू जाटव के घर में अचानक शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई। जब तक परिजन कुछ समझ पाते तब तक आग अधिक फैल गई थी। परिजन बाहर निकलकर आए और आग बुझाने का प्रयास करने लगे। आग लगते देख पड़ौसी भी आ गए और वह भी आग बुझाने लगे। जब तक आग बुझी तब तक घर-गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया। राजू ने बताया कि इस आगजनी में एलसीडी, कपड़े, सोना-चांदी व नकदी 50 हजार रुपए जलकर राख हो गए। राजू ने बताया कि गनीमत रही कि घर में रखा सिलेंडर नहीं फटा नहीं तो और बड़ा हादसा हो सकता था।
Be First to Comment