Press "Enter" to skip to content

डीएपी उर्वरक अमानक पाए जाने पर क्रय, विक्रय, परिवहन एवं भण्डारण प्रतिबंधित / Shivpuri News

शिवपुरी। म.प्र.राज्य सहकारी विपणन संघ मर्या. भण्डारण एवं वितरण केन्द्र पिछोर में उपस्थित कोरोमण्डल इण्टरनेशनल लिमि.काकिनाडा आंध्रप्रदेश के एनपीके उर्वरक के नमूने प्रयोगशाला में परीक्षण के दौरान अमानक स्तर के पाए जाने पर संबंधित लॉट के बीज का क्रय, विक्रय, परिवहन एवं भण्डारण तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित कर दिया गया है।

किसान कल्याण तथा कृषि विकास के उपसंचालक एवं अनुज्ञापन अधिकारी शिवपुरी यू.एस.तोमर ने उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 के खण्ड 26 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए लॉट नम्बर सितम्बर 2021 के स्कंध का जिले में क्रय, विक्रय, परिवहन एवं भण्डारण तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित कर दिया है।

More from ShivpuriMore posts in Shivpuri »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!