शिवपुरी। खबर शिवपुरी जिले के बैराड़ क्षेत्र से आ रही है। यहां बाइक से पत्नी व बच्चों के साथ शिवपुरी आ रहे एक युवक की दुर्घटना में मौत हो गई। मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार सीताराम रावत पुत्र बाबूलाल 35 वर्ष सोमवार को अपनी पत्नी अनीता व बच्चों लाली व कल्लू के साथ बैराड़ से शिवपुरी अपने घर फतेहपुर आ रहे थे तभी रास्ते में दुर्घटना घटित हो गई। जिसमें सीताराम की मौत हो गई। बच्चे व पत्नी घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया।
Be First to Comment