शिवपुरी। साहब…! हमारी जमीन पर गांव के ही दबंगों ने कब्जा कर लिया है। मामले को लेकर तहसीलदार के यहां भी प्रकरण लगाया जहां कब्जाधारियों को कब्जा हटाने के लिए कहा और उन पर अर्थदंड भी लगाया। लेकिन इसके बाद भी जमीन हमें नहीं सौंपी और हमारी मारपीट कर दी। मामले की शिकायत अमोला चौकी में की जहां एफआईआर तो दर्ज हुई लेकिन पुलिस आरोपितों को गिरफ्तार नहीं कर रही है। आरोपितों की गिरफ्तारी न होने से वह हमें धमकी दे रहे हैं। कृपया हमारी सुनवाई कीजिए। यह कहना था एसपी ऑफिस अपनी फरियाद लेकर आए महेंद्र लोधी निवासी ग्राम जयनगर का।
महेंद्र लोधी ने बताया कि उसकी जमीन पर जगतसिंह, ग्यासी, सिरनाम, मग्गू, मलखान लोधी ने उसकी जमीन पर अवैध कब्जा कर रखा था जिसका प्रकरण तहसील में लगाया। जिस पर तहसीलदार करैरा द्वारा भूमि से कब्जा वहीन बावत एवं अर्थदंड लगाया। लेकिन इसके बाद भी उक्त लोगों द्वारा तहसीलदार के आदेश का पालन नहीं किया गया और हमारी मारपीट कर दी। मामले को लेकर अमोला चौकी में शिकायत की गई जिस पर पुलिस ने केस दर्ज भी किया। लेकिन इसके बाद भी आरोपित जमीन पर कब्जा किए हुए हैं। मामले को लेकर अनुविभागीय अधिकारी के यहां भी प्रकरण दर्ज करवया गया। इसके बाद आरोपितों ने हमारी मारपीट कर दी जिससे गंभीर चोटें आई। मामले को लेकर पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है और आरोपित खुलेआम घूम रहे हैं। साहब..! हमारी सुनवाई कीजिए और हमें न्याय दिलाकर जमीन को मुक्त करवाएं।
Be First to Comment