शिवपुरी। खबर देहात थाना क्षेत्र के पुरानी शिवपुरी से आ रही है। यहां मंगलवार की शाम अपने पिता का इंतजार कर रही 6 साल की बच्ची अचानक छत से गिर गई और उसकी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार हाईस्कूल सुनाज में पदस्थ शिक्षक लक्ष्मीनारायण कुशवाह की 6 साल की बच्ची माधवी उर्फ मनु रोज की तरह अपने पिता का आने का इंतजार कर रही थी। इस दौरान वह मकान की दूसरी मंजिल पर खड़ी हुई थी जहां रेलिंग पर पैर रखकर अपने पिता को झांककर देखा इतने में उसका संतुलन बिगड़ गया और वह सीधे नीचे आ गिरी। नीचे गिरने के बाद वह बेहोश हो गई। आनन-फानन में परिजन व पड़ोसी बच्ची को अस्पताल ले गए जहां गंभीर हालत देखते हुए डॉक्टरों ने उसे ग्वालियर रैफर कर दिया लेकिन वह फिर से उठ नहीं सकी और उसकी मौत हो गई। बच्ची की मौत से सभी शिक्षक जगत सहित मोहल्ले वासियों में शोक की लहर दौड़ गई।
Be First to Comment