शिवपुरी। पिछोर थाना क्षेत्र के ग्राम द्वारिका में रहने वाले एक युवक ने अपने पड़ौसी पर फायर कर दिया। घटना में युवक तो बच गया लेकिन उसके पास खड़ी पत्नी के पैर में बंदूक के छर्रे लग गए। मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है
रमेश पाल ने बताया कि बीते रो रात के समय वह अपने घर के बाहर खड़ा था तभी पड़ोस में रहने वाले रामसिंह पाल आ गया और गाली-गलौंज करने लगा और बोला कि तेरा लड़का ज्यादा हीरा बन रहा है। शो-शराबा सुनकर मेरी पत्नी आशा भी बाहर आ गई उसने झगड़ा रोकने की कोशिश की। इतने में रामसिंह ने कट्टा निकाला और फायर झोंक दिया। फायर से बचने के लिए मैं झुग गया लेकिन गोली के छर्रे मेरी पत्नी के पैरों में लग गए।
Be First to Comment