शिवपुरी। शहर मे महिला के बैंक खाते से ठग ने ऑनलाइन शॉपिंग कर ली। अमेजन साइट से शाॉपिंग कर 1 लाख 15 हजार रुपए पार कर दिए हैं। खाास बात यह है कि महिला के पास पैसे कटने का मैसेज तक नहीं आया जबकि जमा राशि के मैसेज जरूर अाते रहे। साथ ही इस दौरान किसी ठग का फाेन कॉल तक नहीं आया। मामले की सिटी कोतवाली थाना शिवपुरी में शिकायत दर्ज की गई है।
इंद्रा शर्मा पुत्री केदारनाथ शर्मा निवासी शिवशक्ति नगर शिवपुरी ने मंगलवार को सिटी कोतवाली शिवपुरी में शिकायत दर्ज कराई हैं इंद्रा शमा्र का कहना है कि उसका एक्सिस बैंक शाखा शिवपुरी में खााता है, जिसका 6 वंबर को बैलेंस चैक किया तो सिर्फ 1075 रुपए बचे थे। बैंक शाखा जाकर स्टेटमेंट निकलवाने पर पता चला कि किसी ने अमेजन साइट से शॉपिंग करके 1.15 लाख रुपए का भुगतान उसके खाते से किया है।
Be First to Comment