शिवपुरी। सुरवाया थाना के बूढ़ी बारोद गांव अपनी ससुराल में 25 साल के युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मर्ग कर मामला विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार अर्जुन पुत्र देवीलाल आदिवासी निवासी ग्राम मानपुर ने सोमवार की देर शाम अपनी ससुराल बूढी बरोद में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली हैं शाम को पत्नी मजदूरी करके घर लौटी तो पति फांसी के फंदे पर लटका मिला। बताया जा रहा है कि भाईदूज पर आई पत्नी को लेने अर्जुन आदिवासी बू़ढी बरोद आया था लेकिन उसके दोनो साले, सास की अस्थियां विसर्जित करने गंगाजी गए थे। इसलिए पत्नी के संग वह ससुराल में ही रुक गया। शराब के नशे में अर्जुन द्वारा फांसी लगाने की बात सामने आ रही है।
Be First to Comment