Press "Enter" to skip to content

लायंस क्लब शिवपुरी राइजर्स का गठन गौरव खंडेलवाल अध्यक्ष, हिमांशू गुप्ता सचिव व शैलेंद्र गर्ग बने कोषाध्यक्ष / Shivpuri News

शिवपुरी-गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर अपने सेवा कार्यों के लिए विख्यात लायंस क्लब इंटरनेशनल के नवीन क्लब लायंस क्लब शिवपुरी राइजर्स (लायंस क्लब ग्वालियर सिटी के सहयोग से) की स्थापना की गई। इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट के पूर्व प्रांत पाल लायन राजेंद्र गंगवाल, पूर्व आरसी रामशरण अग्रवाल, पूर्व आरसी घनश्याम सर्राफ, गाइडिंग लायन गोपिन्द्र जैन, लायन शैंकी अग्रवाल उपस्थित थे।

लायंस क्लब राइजर्स के प्रथम अध्यक्ष गौरव खंडेलवाल, सचिव हिमांशु गुप्ता, कोषाध्यक्ष शैलेंद्र गर्ग व सीएमसी की जिम्मेदारी पोरूष मित्तल को स्थानीय राज पैलेस होटल मे आयोजित एक कार्यक्रम मे जिम्मेदारी सौंपी गयी।

इस अवसर पर क्लब के मेंबर्स मे सिद्धार्थ लड्ढा, अर्पित बंसल, प्रतीक गुप्ता, पुनीत गोयल, निखिल गोयल, मोहित बिंदल, संदीप अग्रवाल, अंकित भसीन, अनुज गोयल, अंकित चचरा, नितिन सेठी आदि उपस्थित थे। उपस्थित अतिथियों के द्वारा लायंस क्लब इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट की संपूर्ण जानकारी नए मेंबर्स को प्रदान की गई व सेवा कार्यों को करने पर जोर दिया।

निर्वाचित अध्यक्ष गौरव खंडेलवाल ने क्लब मेंबर्स एवं सभी वरिष्ठ जनों को भरोसा दिलाया कि वह लायंस क्लब शिवपुरी राइजर्स संस्था के नियमों का पालन करते हुए अपनी समस्त टीम के साथ जन हितेषी कार्यों में पूरा योगदान देकर संस्था के लिए कार्य करेंगे एवं अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी देने के लिए गौरव खंडेलवाल ने सभी मेंबर्स एवं वरिष्ठ जनों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

More from ShivpuriMore posts in Shivpuri »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!