शिवपुरी। खबर शिवपुरी जिले के गणेशखेड़ा गांव से आ रही है। यहां मुरैना का रहने वाला युवक बबलू कुशवाह अपनी प्रेमिका से मिलने साथी संदीप गुर्जर के साथ आया था। यहां लड़की के परिजनों ने दोनों को पकड़ लिया और लाठी, कुल्हाड़ी से मारपीट की। घटना में युवक का मौका पाकर भाग निकला और उसके दोस्त बबूले की मारपीट कर गंभीर घायल कर दिया। मामले में पुलिस ने पुलिस ने बबलू ओर उसके एक अन्य अज्ञात साथी के खिलाफ चोरी का प्रकरण कायम कर लिया है।
जिला अस्पताल में भर्ती बबलू कुशवाहा का कहना है कि वह अपने दोस्त के कहने पर आया था। यहां रात में वह जब प्रेमिका के गांव पहुंचे तो प्रेमिका से फोन पर बात हुई और उसने दरवाजे की कुंदी खोल दी। संदीप भीतर चला गया, वह बाहर खड़े रहे।
बबलू के अनुसार कुछ देर बाद घर के अंदर से चीख-पुकार की आवाज आने लगी, तो वह संदीप को बचाने के लिए घर के अंदर घुस गया। इसी दौरान लड़की के भाई ने उसके सिर में कुल्हाड़ी मार दी, जिससे वह घायल होकर गिर पड़ा। इसके बाद लाठियों से उसे पीटना शुरू कर दिया। इस पूरी गहमा-गहमी में संदीप और जयकम मौके का फायदा उठाकर भाग गए। बबलू का कहना है कि उस पर चोरी का आरोप पूरी तरह से झूठा है।
खोड़ चौकी प्रभारी राजीव दुबे ने बताया कि रात को पीड़ित पक्ष ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसके घर में चोर घुस आए थे। आहट सुनकर जब वह जाग गए तो चोर छत से कूदकर भागे, जिससे एक को चोट आई है। एक चोर भाग गया। बबलू सहित एक अज्ञात साथी पर चोरी का मामला दर्ज किया गया है। चोरी का कोई सामान फिलहाल बरामद नहीं हुआ है।
Be First to Comment